हसन रिज़वी
ग़ज़ल 26
नज़्म 1
अशआर 5
अब उस से बढ़ के भला मो'तबर कहें किस को
ज़माना उस का है माज़ी-ओ-हाल उस के हैं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
कभी किताबों में फूल रखना कभी दरख़्तों पे नाम लिखना
हमें भी है याद आज तक वो नज़र से हर्फ़-ए-सलाम लिखना
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
था जो एक लम्हा विसाल का वो रियाज़ था कई साल का
वही एक पल में गुज़र गया जिसे उम्र गुज़री पुकारते
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
न वो इक़रार करता है न वो इंकार करता है
हमें फिर भी गुमाँ है वो हमीं से प्यार करता है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
ये उस के प्यार की बातें फ़क़त क़िस्से पुराने हैं
भला कच्चे घड़े पर कौन दरिया पार करता है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए