नईम सरमद
ग़ज़ल 9
अशआर 10
अपने होने से भी इंकार किए जाते हैं
तेरे होने का यक़ीं ख़ुद को दिलाते हुए हम
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
मैं इक ख़्वाब हूँ तेरा देखा हुआ हूँ
तू इक नींद है मुझ में सोई पड़ी है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
वो एक लड़की जो मर रही है हया के मारे
वो एक लड़का जो देखने पर तुला हुआ है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
वो जो इक बात है जो तुझ को बताई न गई
वो जो इक राज़ है जो खुल न सका वहशत है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए