पैग़ाम तो उन का आया है तुम शहर में 'तिश्ना' आ जाओ
सहरा है पसंदीदा हम को हम शहर में जा कर क्या करते
ज़रूर अमन का पैग़ाम ले गया था कहीं
परिंदा लौटा लिए पर लहू में डूबे हुए
मुद्दत हुई उस को कि मिरी ख़ल्वत-ए-शब में
पैग़ाम जो लाई थी सबा याद है अब तक
ऐ रंगून में चलती हवा मेरा संदेसा लेती जा
तेरा तो उन की गलियों में आना-जाना होगा ही
कब वो पैग़ाम-रसा हो कि मुझे सब्र नहीं
काकुल-ए-ख़म के लिए शे'र रक़म करता हूँ