Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Akhtar Saeed Khan's Photo'

अख़्तर सईद ख़ान

1923 - 2006 | भोपाल, भारत

प्रगतिवादी विचारधारा के शायर, प्रगतिशील लेखक संघ के सचिव भी रहे

प्रगतिवादी विचारधारा के शायर, प्रगतिशील लेखक संघ के सचिव भी रहे

अख़्तर सईद ख़ान के शेर

17.9K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में

मिरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं

तू कहानी ही के पर्दे में भली लगती है

ज़िंदगी तेरी हक़ीक़त नहीं देखी जाती

ज़िंदगी क्या हुए वो अपने ज़माने वाले

याद आते हैं बहुत दिल को दुखाने वाले

ये दश्त वो है जहाँ रास्ता नहीं मिलता

अभी से लौट चलो घर अभी उजाला है

कौन जीने के लिए मरता रहे

लो सँभालो अपनी दुनिया हम चले

बंद कर दे कोई माज़ी का दरीचा मुझ पर

अब इस आईने में सूरत नहीं देखी जाती

ज़िंदगी छीन ले बख़्शी हुई दौलत अपनी

तू ने ख़्वाबों के सिवा मुझ को दिया भी क्या है

दुश्मन-ए-जाँ ही सही साथ तो इक उम्र का है

दिल से अब दर्द की रुख़्सत नहीं देखी जाती

कि मैं देख लूँ खोया हुआ चेहरा अपना

मुझ से छुप कर मिरी तस्वीर बनाने वाले

हम ने माना इक इक दिन लौट के तू जाएगा

लेकिन तुझ बिन उम्र जो गुज़री कौन उसे लौटाएगा

मैं सफ़र में हूँ मगर सम्त-ए-सफ़र कोई नहीं

क्या मैं ख़ुद अपना ही नक़्श-ए-कफ़-ए-पा हूँ क्या हूँ

बहुत क़रीब रही है ये ज़िंदगी हम से

बहुत अज़ीज़ सही ए'तिबार कुछ भी नहीं

ये बे-सबब नहीं आए हैं आँख में आँसू

ख़ुशी का लम्हा कोई याद गया होगा

मिरा फ़साना हर इक दिल का माजरा तो था

सुना भी होगा किसी ने तो क्या सुना होगा

हर मौज गले लग के ये कहती है ठहर जाओ

दरिया का इशारा है कि हम पार उतर जाएँ

मुझे अब देखती है ज़िंदगी यूँ बे-नियाज़ाना

कि जैसे पूछती हो कौन हो तुम जुस्तुजू क्या है

निगाहें मुंतज़िर हैं किस की दिल को जुस्तुजू क्या है

मुझे ख़ुद भी नहीं मालूम मेरी आरज़ू क्या है

बहें आँख से आँसू तो नग़्मगी बे-सूद

खिलें फूल तो रंगीनी-ए-फ़ुग़ाँ क्या है

किस जुर्म-ए-आरज़ू की सज़ा है ये ज़िंदगी

ऐसा तो ख़ुदा मैं गुनहगार भी नहीं

ज़माना इश्क़ के मारों को मात क्या देगा

दिलों के खेल में ये जीत हार कुछ भी नहीं

किस को फ़ुर्सत थी कि 'अख़्तर' देखता मेरी तरफ़

मैं जहाँ जिस बज़्म में जब तक रहा तन्हा रहा

बंद रक्खोगे दरीचे दिल के यारो कब तलक

कोई दस्तक दे रहा है उठ के देखो तो सही

चराग़ ले के उसे ढूँडने चला हूँ मैं

जो आफ़्ताब की मानिंद इक उजाला है

इसी मोड़ पर हम हुए थे जुदा

मिले हैं तो दम भर ठहर जाइए

ना-उमीदी हर्फ़-ए-तोहमत ही सही क्या कीजिए

तुम क़रीब आते नहीं हो और ख़ुदा मिलता नहीं

खुली आँखों नज़र आता नहीं कुछ

हर इक से पूछता हूँ वो गया क्या

ये बस्ती इस क़दर सुनसान कब थी

दिल-ए-शोरीदा थक कर सो गया क्या

सफ़र ही शर्त-ए-सफ़र है तो ख़त्म क्या होगा

तुम्हारे घर से उधर भी ये रास्ता होगा

Recitation

बोलिए