Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Javed Shaheen's Photo'

जावेद शाहीन

1922 - 2008 | लाहौर, पाकिस्तान

जावेद शाहीन के शेर

4.1K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

डूबने वाला था दिन शाम थी होने वाली

यूँ लगा मिरी कोई चीज़ थी खोने वाली

डूबने वाला था दिन शाम थी होने वाली

यूँ लगा मिरी कोई चीज़ थी खोने वाली

जम्अ करती है मुझे रात बहुत मुश्किल से

सुब्ह को घर से निकलते ही बिखरने के लिए

जम्अ करती है मुझे रात बहुत मुश्किल से

सुब्ह को घर से निकलते ही बिखरने के लिए

ख़ुद बना लेता हूँ मैं अपनी उदासी का सबब

ढूँड ही लेती है 'शाहीं' मुझ को वीरानी मिरी

ख़ुद बना लेता हूँ मैं अपनी उदासी का सबब

ढूँड ही लेती है 'शाहीं' मुझ को वीरानी मिरी

कुछ ज़माने की रविश ने सख़्त मुझ को कर दिया

और कुछ बेदर्द मैं उस को भुलाने से हुआ

कुछ ज़माने की रविश ने सख़्त मुझ को कर दिया

और कुछ बेदर्द मैं उस को भुलाने से हुआ

अजनबी बूद-ओ-बाश के क़ुर्ब-ओ-जवार में मिला

बिछड़ा तो वो मुझे किसी और दयार में मिला

अजनबी बूद-ओ-बाश के क़ुर्ब-ओ-जवार में मिला

बिछड़ा तो वो मुझे किसी और दयार में मिला

समझ रहा है ज़माना रिया के पीछे हूँ

मैं एक और तरह से ख़ुदा के पीछे हूँ

समझ रहा है ज़माना रिया के पीछे हूँ

मैं एक और तरह से ख़ुदा के पीछे हूँ

जुदा थी बाम से दीवार दर अकेला था

मकीं थे ख़ुद में मगन और घर अकेला था

जुदा थी बाम से दीवार दर अकेला था

मकीं थे ख़ुद में मगन और घर अकेला था

मज़ा तो जब है उदासी की शाम हो 'शाहीं'

और उस के बीच से शाम-ए-तरब निकल आए

मज़ा तो जब है उदासी की शाम हो 'शाहीं'

और उस के बीच से शाम-ए-तरब निकल आए

ख़ता किस की है तुम ही वक़्त से बाहर रहे 'शाहीं'

तुम्हें आवाज़ देने एक लम्हा दूर तक आया

ख़ता किस की है तुम ही वक़्त से बाहर रहे 'शाहीं'

तुम्हें आवाज़ देने एक लम्हा दूर तक आया

थोड़ा सा कहीं जम्अ भी रख दर्द का पानी

मौसम है कोई ख़ुश्क सा बरसात से आगे

थोड़ा सा कहीं जम्अ भी रख दर्द का पानी

मौसम है कोई ख़ुश्क सा बरसात से आगे

हिसाब-ए-दोस्ताँ करने ही से मालूम ये होगा

ख़सारे में हूँ या अब मैं ख़सारे से निकल आया

हिसाब-ए-दोस्ताँ करने ही से मालूम ये होगा

ख़सारे में हूँ या अब मैं ख़सारे से निकल आया

मैं ने देखा है चमन से रुख़्सत-ए-गुल का समाँ

सब से पहले रंग मद्धम एक कोने से हुआ

मैं ने देखा है चमन से रुख़्सत-ए-गुल का समाँ

सब से पहले रंग मद्धम एक कोने से हुआ

कहीं सदा-ए-जरस है गर्द-ए-राह-ए-सफ़र

ठहर गया है कहाँ क़ाफ़िला तमन्ना का

कहीं सदा-ए-जरस है गर्द-ए-राह-ए-सफ़र

ठहर गया है कहाँ क़ाफ़िला तमन्ना का

किस तरह बे-मौज और ख़ाली रवानी से हुआ

बे-ख़बर दरिया कहाँ पर अपने पानी से हुआ

किस तरह बे-मौज और ख़ाली रवानी से हुआ

बे-ख़बर दरिया कहाँ पर अपने पानी से हुआ

ज़ख़्म खाने से या कोई धोका खाने से हुआ

बात क्या थी मैं ख़फ़ा जिस पर ज़माने से हुआ

ज़ख़्म खाने से या कोई धोका खाने से हुआ

बात क्या थी मैं ख़फ़ा जिस पर ज़माने से हुआ

Recitation

बोलिए