Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
noImage

मुनीर शिकोहाबादी

1814 - 1880 | रामपुर, भारत

प्रसिद्ध क्लासिकी शायर जिन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया

प्रसिद्ध क्लासिकी शायर जिन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया

मुनीर शिकोहाबादी के शेर

6.9K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

आँखें ख़ुदा ने बख़्शी हैं रोने के वास्ते

दो कश्तियाँ मिली हैं डुबोने के वास्ते

सुर्ख़ी शफ़क़ की ज़र्द हो गालों के सामने

पानी भरे घटा तिरे बालों के सामने

उस्ताद के एहसान का कर शुक्र 'मुनीर' आज

की अहल-ए-सुख़न ने तिरी तारीफ़ बड़ी बात

जाती है दूर बात निकल कर ज़बान से

फिरता नहीं वो तीर जो निकला कमान से

सरसों जो फूली दीदा-ए-जाम-ए-शराब में

बिंत-उल-अनब से करने लगा शोख़ियाँ बसंत

बोसा होंटों का मिल गया किस को

दिल में कुछ आज दर्द मीठा है

एहसान नहीं ख़्वाब में आए जो मिरे पास

चोरी की मुलाक़ात मुलाक़ात नहीं है

महरूम हूँ मैं ख़िदमत-ए-उस्ताद से 'मुनीर'

कलकत्ता मुझ को गोर से भी तंग हो गया

नमाज़ शुक्र की पढ़ता है जाम तोड़ के शैख़

वुज़ू के वास्ते लेता है आबरू-ए-शराब

देखा है आशिक़ों ने बरहमन की आँख से

हर बुत ख़ुदा है चाहने वालों के सामने

दीदार का मज़ा नहीं बाल अपने बाँध लो

कुछ मुझ को सूझता नहीं अँधियारी रात है

बोसे हैं बे-हिसाब हर दिन के

वा'दे क्यूँ टालते हो गिन गिन के

कभी पयाम भेजा बुतों ने मेरे पास

ख़ुदा हैं कैसे कि पैग़ाम्बर नहीं रखते

रश्क-ए-माह रात को मुट्ठी खोलना

मेहदी का चोर हाथ से जाए छूट के

खाते हैं अंगूर पीते हैं शराब

बस यही मस्तों का आब-ओ-दाना है

हिज्र-ए-जानाँ के अलम में हम फ़रिश्ते बन गए

ध्यान मुद्दत से छुटा आब-ओ-तआ'म-ओ-ख़्वाब का

मुँह तक भी ज़ोफ़ से नहीं सकती दिल की बात

दरवाज़ा घर से सैकड़ों फ़रसंग हो गया

ज़ाहिदो पूजा तुम्हारी ख़ूब होगी हश्र में

बुत बना देगी तुम्हें ये हक़-परस्ती एक दिन

बुत ये है नमाज़ कि है घात क़त्ल की

निय्यत अदा की है कि इशारे क़ज़ा के हैं

गर्मी-ए-हुस्न की मिदहत का सिला लेते हैं

मिशअलें आप के साए से जला लेते हैं

की तर्क मैं ने शैख़-ओ-बरहमन की पैरवी

दैर-ओ-हरम में मुझ को तिरा नाम ले गया

बोसा-ए-लब ग़ैर को देते हो तुम

मुँह मिरा मीठा किया जाता नहीं

चेहरा तमाम सुर्ख़ है महरम के रंग से

अंगिया का पान देख के मुँह लाल हो गया

हम-रंग की है दून निकल अशरफ़ी के साथ

पाता है के रंग-ए-तलाई यहाँ बसंत

किब्र भी है शिर्क ज़ाहिद मुवह्हिद के हुज़ूर

ले के तेशा ख़ाकसारी का बुत-ए-पिंदार तोड़

कुफ्र-ओ-इस्लाम में तौलें जो हक़ीक़त तेरी

बुत-कदा क्या कि हरम संग-ए-तराज़ू हो जाए

आँखों में नहीं सिलसिला-ए-अश्क शब-ओ-रोज़

तस्बीह पढ़ा करते हैं दिन रात तुम्हारी

मैं जुस्तुजू से कुफ़्र में पहुँचा ख़ुदा के पास

का'बे तक इन बुतों का मुझे नाम ले गया

उस बुत के नहाने से हुआ साफ़ ये पानी

मोती भी सदफ़ में तह-ए-दरिया नज़र आया

शबनम की है अंगिया तले अंगिया की पसीना

क्या लुत्फ़ है शबनम तह-ए-शबनम नज़र आई

शैख़ ले है राह का'बे की बरहमन दैर की

इश्क़ का रस्ता जुदा है कुफ़्र और इस्लाम से

पाया तबीब ने जो तिरी ज़ुल्फ़ का मरीज़

शामिल दवा में मुश्क-ए-शब-ए-तार कर दिया

यारब हज़ार साल सलामत रहें हुज़ूर

हो रोज़ जश्न-ए-ईद यहाँ जावेदाँ बसंत

फ़र्ज़ है दरिया-दिलों पर ख़ाकसारों की मदद

फ़र्श सहरा के लिए लाज़िम हुआ सैलाब का

शुक्र है जामा से बाहर वो हुआ ग़ुस्से में

जो कि पर्दे में भी उर्यां हुआ था सो हुआ

उलझा है मगर ज़ुल्फ़ में तक़रीर का लच्छा

सुलझी हुई हम ने सुनी बात तुम्हारी

लग गई आग आतिश-ए-रुख़ से नक़ाब-ए-यार में

देख लो जलता है कोना चादर-ए-महताब का

जान कर उस बुत का घर काबा को सज्दा कर लिया

बरहमन मुझ को बैतुल्लाह ने धोका दिया

जान देता हूँ मगर आती नहीं

मौत को भी नाज़-ए-मअशूक़ाना है

कब पान रक़ीबों को इनायत नहीं होते

किस रोज़ मिरे क़त्ल का बीड़ा नहीं उठता

ज़िंदा-ए-जावेद हैं मारा जिन्हें उस शोख़ ने

बर-तरफ़ जो हो गए उन की बहाली हो गई

बे-इल्म शाइरों का गिला क्या है 'मुनीर'

है अहल-ए-इल्म को तिरा तर्ज़-ए-बयाँ पसंद

आते नहीं हैं दीदा-गिर्यां के सामने

बादल भी करते हैं मिरी बरसात का लिहाज़

वहाँ पहुँच नहीं सकतीं तुम्हारी ज़ुल्फ़ें भी

हमारे दस्त-ए-तलब की जहाँ रसाई है

बिस्मिलों से बोसा-ए-लब का जो वा'दा हो गया

ख़ुद-ब-ख़ुद हर ज़ख़्म का अंगूर मीठा हो गया

किस तरह ख़ुश हों शाम को वो चाँद देख कर

आता नहीं है मशअ'ल-ए-मह का धुआँ पसंद

याद उस बुत की नमाज़ों में जो आई मुझ को

तपिश-ए-शौक़ से हर बार में बैठा उट्ठा

भटके फिरे दो अमला-ए-दैर-ओ-हरम में हम

इस सम्त कुफ़्र उस तरफ़ इस्लाम ले गया

वहशत में बसर होते हैं अय्याम-ए-शबाब आह

ये शाम-ए-जवानी है कि साया है हिरन का

सिलसिला गबरू मुसलमाँ की अदावत का मिटा

परी बे-पर्दा हो कर सुब्हा-ए-ज़ुन्नार तोड़

Recitation

बोलिए