noImage

शरफ़ मुजद्दिदी

शरफ़ मुजद्दिदी

ग़ज़ल 18

अशआर 22

तेरी आँखें जिसे चाहें उसे अपना कर लें

काश ऐसा ही सिखा दें कोई अफ़्सूँ मुझ को

  • शेयर कीजिए

इस पर्दे में ये हुस्न का आलम है इलाही

बे-पर्दा वो हो जाएँ तो क्या जानिए क्या हो

  • शेयर कीजिए

अल्लाह अल्लाह ख़ुसूसिय्यत-ए-ज़ात-ए-हसनैन

सारी उम्मत के हैं पोतों से नवासे बढ़ कर

दिल में मिरे जिगर में मिरे आँख में मिरी

हर जा है दोस्त और नहीं मिलती है जा-ए-दोस्त

  • शेयर कीजिए

हज़रत-ए-नासेह भी मय पीने लगे

अब मुझे समझाने वाला कौन था

पुस्तकें 1

 

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 2-3-4 December 2022 - Major Dhyan Chand National Stadium, Near India Gate, New Delhi

GET YOUR FREE PASS
बोलिए