अब्दुल्लाह जावेद
ग़ज़ल 19
शेर 17
साहिल पे लोग यूँही खड़े देखते रहे
दरिया में हम जो उतरे तो दरिया उतर गया
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
फिर नई हिजरत कोई दरपेश है
ख़्वाब में घर देखना अच्छा नहीं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
इस ही बुनियाद पर क्यूँ न मिल जाएँ हम
आप तन्हा बहुत हम अकेले बहुत
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
तुम अपने अक्स में क्या देखते हो
तुम्हारा अक्स भी तुम सा नहीं है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
जब थी मंज़िल नज़र में तो रस्ता था एक
गुम हुई है जो मंज़िल तो रस्ते बहुत
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए