Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Asad Badayuni's Photo'

असअ'द बदायुनी

1958 - 2003 | अलीगढ़, भारत

प्रख्यात उत्तर-आधुनिक शायर, साहित्यिक पत्रिका दायरे के संपादक।

प्रख्यात उत्तर-आधुनिक शायर, साहित्यिक पत्रिका दायरे के संपादक।

असअ'द बदायुनी के शेर

29K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

देखने के लिए सारा आलम भी कम

चाहने के लिए एक चेहरा बहुत

देखने के लिए सारा आलम भी कम

चाहने के लिए एक चेहरा बहुत

सब इक चराग़ के परवाने होना चाहते हैं

अजीब लोग हैं दीवाने होना चाहते हैं

सब इक चराग़ के परवाने होना चाहते हैं

अजीब लोग हैं दीवाने होना चाहते हैं

मेरी रुस्वाई के अस्बाब हैं मेरे अंदर

आदमी हूँ सो बहुत ख़्वाब हैं मेरे अंदर

मेरी रुस्वाई के अस्बाब हैं मेरे अंदर

आदमी हूँ सो बहुत ख़्वाब हैं मेरे अंदर

बिछड़ के तुझ से किसी दूसरे पे मरना है

ये तजरबा भी इसी ज़िंदगी में करना है

बिछड़ के तुझ से किसी दूसरे पे मरना है

ये तजरबा भी इसी ज़िंदगी में करना है

गाँव की आँख से बस्ती की नज़र से देखा

एक ही रंग है दुनिया को जिधर से देखा

गाँव की आँख से बस्ती की नज़र से देखा

एक ही रंग है दुनिया को जिधर से देखा

चश्म-ए-इंकार में इक़रार भी हो सकता था

छेड़ने को मुझे फिर मेरी अना पूछती है

चश्म-ए-इंकार में इक़रार भी हो सकता था

छेड़ने को मुझे फिर मेरी अना पूछती है

जम गई धूल मुलाक़ात के आईनों पर

मुझ को उस की उसे मेरी ज़रूरत कोई

जम गई धूल मुलाक़ात के आईनों पर

मुझ को उस की उसे मेरी ज़रूरत कोई

वहाँ भी मुझ को ख़ुदा सर-बुलंद रखता है

जहाँ सरों को झुकाए ज़माना होता है

वहाँ भी मुझ को ख़ुदा सर-बुलंद रखता है

जहाँ सरों को झुकाए ज़माना होता है

ग़ैरों को क्या पड़ी है कि रुस्वा करें मुझे

इन साज़िशों में हाथ किसी आश्ना का है

ग़ैरों को क्या पड़ी है कि रुस्वा करें मुझे

इन साज़िशों में हाथ किसी आश्ना का है

जिसे पढ़ते तो याद आता था तेरा फूल सा चेहरा

हमारी सब किताबों में इक ऐसा बाब रहता था

जिसे पढ़ते तो याद आता था तेरा फूल सा चेहरा

हमारी सब किताबों में इक ऐसा बाब रहता था

वो सारी बातें मैं अहबाब ही से कहता हूँ

मुझे हरीफ़ को जो कुछ सुनाना होता है

वो सारी बातें मैं अहबाब ही से कहता हूँ

मुझे हरीफ़ को जो कुछ सुनाना होता है

बहुत से लोगों को मैं भी ग़लत समझता हूँ

बहुत से लोग मुझे भी बुरा बताते हैं

बहुत से लोगों को मैं भी ग़लत समझता हूँ

बहुत से लोग मुझे भी बुरा बताते हैं

फूलों की ताज़गी ही नहीं देखने की चीज़

काँटों की सम्त भी तो निगाहें उठा के देख

फूलों की ताज़गी ही नहीं देखने की चीज़

काँटों की सम्त भी तो निगाहें उठा के देख

कभी मौज-ए-ख़्वाब में खो गया कभी थक के रेत पे सो गया

यूँही उम्र सारी गुज़ार दी फ़क़त आरज़ू-ए-विसाल में

कभी मौज-ए-ख़्वाब में खो गया कभी थक के रेत पे सो गया

यूँही उम्र सारी गुज़ार दी फ़क़त आरज़ू-ए-विसाल में

आते हैं बर्ग-ओ-बार दरख़्तों के जिस्म पर

तुम भी उठाओ हाथ कि मौसम दुआ का है

आते हैं बर्ग-ओ-बार दरख़्तों के जिस्म पर

तुम भी उठाओ हाथ कि मौसम दुआ का है

जिसे मेरी उदासी का कुछ ख़याल आया

मैं उस के हुस्न पे इक रोज़ ख़ाक डाल आया

जिसे मेरी उदासी का कुछ ख़याल आया

मैं उस के हुस्न पे इक रोज़ ख़ाक डाल आया

लेता नहीं किसी का पस-ए-मर्ग कोई नाम

दुनिया को देखना है तो दुनिया से जा के देख

लेता नहीं किसी का पस-ए-मर्ग कोई नाम

दुनिया को देखना है तो दुनिया से जा के देख

हवा दरख़्तों से कहती है दुख के लहजे में

अभी मुझे कई सहराओं से गुज़रना है

हवा दरख़्तों से कहती है दुख के लहजे में

अभी मुझे कई सहराओं से गुज़रना है

पुराने घर की शिकस्ता छतों से उकता कर

नए मकान का नक़्शा बनाता रहता हूँ

पुराने घर की शिकस्ता छतों से उकता कर

नए मकान का नक़्शा बनाता रहता हूँ

जब तलक आज़ाद थे हर इक मसाफ़त थी वबाल

जब पड़ी ज़ंजीर पैरों में सफ़र अच्छे लगे

जब तलक आज़ाद थे हर इक मसाफ़त थी वबाल

जब पड़ी ज़ंजीर पैरों में सफ़र अच्छे लगे

चमन वही कि जहाँ पर लबों के फूल खिलें

बदन वही कि जहाँ रात हो गवारा भी

चमन वही कि जहाँ पर लबों के फूल खिलें

बदन वही कि जहाँ रात हो गवारा भी

परिंद पेड़ से परवाज़ करते जाते हैं

कि बस्तियों का मुक़द्दर बदलता जाता है

परिंद पेड़ से परवाज़ करते जाते हैं

कि बस्तियों का मुक़द्दर बदलता जाता है

मोहब्बतें भी उसी आदमी का हिस्सा थीं

मगर ये बात पुराने ज़माने वाली है

मोहब्बतें भी उसी आदमी का हिस्सा थीं

मगर ये बात पुराने ज़माने वाली है

परिंद क्यूँ मिरी शाख़ों से ख़ौफ़ खाते हैं

कि इक दरख़्त हूँ और साया-दार मैं भी हूँ

परिंद क्यूँ मिरी शाख़ों से ख़ौफ़ खाते हैं

कि इक दरख़्त हूँ और साया-दार मैं भी हूँ

सुख़न-वरी का बहाना बनाता रहता हूँ

तिरा फ़साना तुझी को सुनाता रहता हूँ

सुख़न-वरी का बहाना बनाता रहता हूँ

तिरा फ़साना तुझी को सुनाता रहता हूँ

Recitation

बोलिए