Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
noImage

शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम

1699 - 1783 | दिल्ली, भारत

मुमत़ाज़ तरीन क्लासीकी शाइरों में शुमार, उर्दू के पहले इस्लाह-ए-ज़बान के अलमबरदार, शाइरी में ईहाम-गोई का रंग

मुमत़ाज़ तरीन क्लासीकी शाइरों में शुमार, उर्दू के पहले इस्लाह-ए-ज़बान के अलमबरदार, शाइरी में ईहाम-गोई का रंग

शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम के शेर

11.6K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

चाँद से तुझ को जो दे निस्बत सो बे-इंसाफ़ है

चाँद के मुँह पर हैं छाईं तेरा मुखड़ा साफ़ है

मुद्दत से ख़्वाब में भी नहीं नींद का ख़याल

हैरत में हूँ ये किस का मुझे इंतिज़ार है

कपड़े सफ़ेद धो के जो पहने तो क्या हुआ

धोना वही जो दिल की सियाही को धोइए

इतना मैं इंतिज़ार किया उस की राह में

जो रफ़्ता रफ़्ता दिल मिरा बीमार हो गया

तेरे आने से यू ख़ुशी है दिल

जूँ कि बुलबुल बहार की ख़ातिर

तन्हाई से आती नहीं दिन रात मुझे नींद

या-रब मिरा हम-ख़्वाब हम-आग़ोश कहाँ है

आई ईद दिल में नहीं कुछ हवा-ए-ईद

काश मेरे पास तू आता बजाए ईद

मुद्दत से आरज़ू है ख़ुदा वो घड़ी करे

हम तुम पिएँ जो मिल के कहीं एक जा शराब

दोस्तों से दुश्मनी और दुश्मनों से दोस्ती

बे-मुरव्वत बेवफ़ा बे-रहम ये क्या ढंग है

अनल-हक़ की हक़ीक़त को जो हो मंसूर सो जाने

कि उस को आसमाँ चढ़ने से चढ़ना दार बेहतर था

हम तिरी राह में जूँ नक़्श-ए-क़दम बैठे हैं

तू तग़ाफ़ुल किए यार चला जाता है

'हातिम' उस ज़ुल्फ़ की तरफ़ मत देख

जान कर क्यूँ बला में फँसता है

स्वाद-ए-ख़ाल के नुक़्ते की ख़ूबी

जो आशिक़ है सो तिल तिल जानता है

ऐसा करूँगा अब के गरेबाँ को तार तार

जो फिर किसी तरह से किसी से रफ़ू हो

मुझे तावीज़ लिख दो ख़ून-ए-आहू से कि स्यानो

तग़ाफ़ुल टोटका है और जादू है नज़र उस की

साक़ी मुझे ख़ुमार सताए है ला शराब

मरता हूँ तिश्नगी से ज़ालिम पिला शराब

होली के अब बहाने छिड़का है रंग किस ने

नाम-ए-ख़ुदा तुझ ऊपर इस आन अजब समाँ है

ख़ुदा के वास्ते उस से बोलो

नशे की लहर में कुछ बक रहा है

जी उठूँ फिर कर अगर तू एक बोसा दे मुझे

चूसना लब का तिरे है मुझ को जूँ आब-ए-हयात

तिरी जो ज़ुल्फ़ का आया ख़याल आँखों में

वहीं खटकने लगा बाल बाल आँखों में

सौ बार तार तार किया तो भी अब तलक

साबित वही है दस्त गरेबाँ की दोस्ती

अदा-ओ-नाज़ करिश्मा जफ़ा-ओ-जौर-ओ-सितम

उधर ये सब हैं इधर एक मेरी जाँ तन्हा

ख़िज़ाँ भाग जा चमन से शिताब

वर्ना फ़ौज-ए-बहार आवे है

नज़र में बंद करे है तू एक आलम को

फ़ुसूँ है सेहर है जादू है क्या है आँखों में

वक़्त फ़ुर्सत दे तो मिल बैठें कहीं बाहम दो दम

एक मुद्दत से दिलों में हसरत-ए-तरफ़ैन है

तुम्हारे इश्क़ में हम नंग-ओ-नाम भूल गए

जहाँ में काम थे जितने तमाम भूल गए

फ़िल-हक़ीक़त कोई नहीं मरता

मौत हिकमत का एक पर्दा है

मुहय्या सब है अब अस्बाब-ए-होली

उठो यारो भरो रंगों से झोली

हमारी अक़्ल-ए-बे-तदबीर पर तदबीर हँसती है

अगर तदबीर हम करते हैं तो तक़दीर हँसती है

कभू बीमार सुन कर वो अयादत को तो आता था

हमें अपने भले होने से वो आज़ार बेहतर था

मेरे आँसू के पोछने को मियाँ

तेरी हो आस्तीं ख़ुदा करे

आब-ए-हयात जा के किसू ने पिया तो क्या

मानिंद-ए-ख़िज़्र जग में अकेला जिया तो क्या

फड़कूँ तो सर फटे है फड़कूँ तो जी घटे

तंग इस क़दर दिया मुझे सय्याद ने क़फ़स

किस से कहूँ मैं हाल-ए-दिल अपना कि ता सुने

इस शहर में रहा भी कोई दर्द-मंद है

बुल-हवस गो करें तेरे लब-ए-शीरीं पर हुजूम

तल्ख़ मत हो कि मिठाई से मगस आती है

मेरा माशूक़ है मज़ों में भरा

कभू मीठा कभू सलोना है

मैं जाँ-ब-लब हूँ तक़दीर तेरे हाथों से

कि तेरे आगे मिरी कुछ चल सकी तदबीर

सुनो हिन्दू मुसलमानो कि फ़ैज़-ए-इश्क़ से 'हातिम'

हुआ आज़ाद क़ैद-ए-मज़हब-ओ-मशरब से अब फ़ारिग़

गुलशन-ए-दहर में सौ रंग हैं 'हातिम' उस के

वो कहीं गुल है कहीं बू है कहीं बूटा है

तिरे रुख़्सार से बे-तरह लिपटी जाए है ज़ालिम

जो कुछ कहिए तो बल खा उलझती है ज़ुल्फ़ बे-ढंगी

ये मसला शैख़ से पूछो हम इस झगड़े से फ़ारिग़ है

कि दाढी शहर में किस की बड़ी और किस की छोटी है

जाँ-ब-लब था तो अयादत को भी जाते थे

मैं तो लो और बुरा हो गया अच्छा हो कर

देखूँ हूँ तुझ को दूर से बैठा हज़ार कोस

ऐनक चाहिए यहाँ दूरबीं मुझे

उस वक़्त दिल मिरा तिरे पंजे के बीच था

जिस वक़्त तू ने हात लगाया था हात को

ये किस मज़हब में और मशरब में है हिन्दू मुसलमानो

ख़ुदा को छोड़ दिल में उल्फ़त-ए-दैर-ओ-हरम रखना

अहल-ए-म'अनी जुज़ बूझेगा कोई इस रम्ज़ को

हम ने पाया है ख़ुदा को सूरत-ए-इंसाँ के बीच

मज़रा-ए-दुनिया में दाना है तो डर कर हाथ डाल

एक दिन देना है तुझ को दाने दाने का हिसाब

छल-बल उस की निगाह का मत पूछ

सेहर है टोटका है टोना है

कुछ सितम से तिरे आह आह करता हूँ

मैं अपने दिल की मदद गाह गाह करता हूँ

मुद्दत हुई पलक से पलक आश्ना नहीं

क्या इस से अब ज़ियादा करे इंतिज़ार चश्म

Recitation

Jashn-e-Rekhta 10th Edition | 5-6-7 December Get Tickets Here

बोलिए